3rd Grade School Teacher Promotion थर्ड ग्रेड टीचरों के लिए खुशखबरी है कि आने वाली कुछ समय में थर्ड ग्रेड टीचरों की प्रमोशन की जाएगी राजस्थान में पिछले 5 साल से तृतीय श्रेणी शिक्षक के पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई है लेकिन आपको बता दे कि अब यह पदोन्नति की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के आसार दिखाई दे रहे हैं
तृतीय शिक्षक श्रेणी के पदोन्नति का मामला कोर्ट में है लेकिन आपको बता दे कि अब सरकार एसएलपी वापस लेगी एसएलपी वापस लेने के कारण राजस्थान के लगभग 20000 तृतीय शिक्षक श्रेणी के टीचरों की राह आसान हो गई है और और साथ ही 20000 शिक्षकों की पदोन्नति का कार्य होते ही खाली हुए पदों पर यानी की 20000 पदों पर भारती की प्रक्रिया वापस शुरू होगी
3rd Grade School Teacher Promotion
20000 पदों पर भर्ती होने के कारण राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को एक नया मौका मिलेगा उनके लिए एक नई राह मिलेगी और काफी समय से शिक्षक बनने का सपना देख रही युवाओं को एक नया मौका मिलेगा वर्तमान में जारी स्कूल व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती मैं भी पद बढाए जाएंगे
शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल के अनुसार सरकार ने एसएलपी वापस लेने का नीतिगत निर्णय ले लिया है वरिष्ठ अध्यापक की 2129 और व्याख्याता की 2202 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती करने जा रही है दूसरी ओर शिक्षा सचिव का यह भी कहना है कि शिक्षा विभाग में 21000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निर्माण अधीन है
यह भी पढ़े : नीट यूजी रिजल्ट पर आया हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, रिजल्ट होगा जारी?
पदोन्नति की खबर से सभी तृतीय शिक्षक श्रेणी के टीचर बहुत ही खुश है और साथी देश के हजारों लाखों बेरोजगार युवाओं को एक और नया मौका मिला है शिक्षक बनकर अपना पूरा करने का